फतेहपुर जिले के हुसैनगंज कस्बे में फतेहपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह ने डी टीवी भारत न्यूज़ चैनल मीडिया आफिस का लोकार्पण किया! इस मौके पर श्री नागेंद्र सिंह ने सभी क्षेत्रीय पत्रकारों से कहा कि मैं आप लोगो के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलेगे! मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है कि हमारे भाइयों ने छोटे से कस्बे में एक भव्य रूप से मीडिया आफिस खोला गया है! क्षेत्र में जो भी बेसहारा लोगों की बात पुलिस नहीं सुनेगी! वह बात यहाँ के पत्रकारों द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत करवाने का कार्य करेंगे! जनपद के वरिष्ठ पत्रकार.. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, (स्वतंत्र भारत एवं पायनियर ब्यूरो) , निहाल जेम्सपाल राष्ट्रीय सचिव (भारतीय पत्रकार जन समिति, तथा भारत सम्राट न्यूज़ के मुख्य संपादक)डॉक्टर चंद्रशेखर चौहान भारतीय पत्रकार जन समिति प्रधान महासचिव प्रयागराज मंडल तथा ( ब्यूरो चीफ उदय विभोर टीवी, ब्यूरो चीफ जेपीएस न्यूज़ फतेहपुर) मैंशर अब्बास प्रदेश उपाध्यक्ष (भारतीय पत्रकार जन समिति,) शारिब कमर आजमी ,जिला अध्यक्ष, भारतीय पत्रकार जन समिति, नूर उल हक, ( भारतीय पत्रकार जन समिति) मोहम्मद अनीस जिला महासचिव माइकल पाल ,मुमताज अहमद ( प्राइम न्यूज़ चैनल ब्यूरो) विकास तिवेदी (जन उर्जा संपादक) रवि कश्यप ( दिशेरा टाइम्स सहायक संपादक) , मेराजुद्दीन मेहताब, संपादक सिटी न्यूज़ फतेहपुर, पंजाब केसरी, पारूल सिंह ( न्यूज़ वीन ब्यूरो), हरीश शुक्ल (राष्ट्रीय सहारा) , संदीप कुमार केसरवानी ( एबीपी न्यूज़ चैनल) ,रामचंद्र ( भास्कर डिजिटल), अखिलेश सिंह मंडल प्रभारी हिंदी दैनिक राष्ट्रीय मुहिम) अभिषेक श्रीवास्तव ( डायनामाइट ब्यूरो) शारिब कमर आजमी, (भारत सम्राट न्यूज़ ,यूपी ब्यूरो) एवं क्षेत्रीय पत्रकारों में शनि सिंह राष्ट्रीय सहारा( हुसैनगंज संवाददाता), रितेश कुमार, सुरेश विश्वकर्मा (अमर उजाला संवाददाता) उप संपादक, संतोष साहू ,भारत सम्राट न्यूज़, आदि लोगों का डी टीवी भारत के ब्यूरो हदेश सिंह ने फूल माला डाल स्वागत किया गया! इस मौके पर सपा पप्पू सिंह चौहान उर्फ फौजी, सैफ, मुमताज ( न्यूज़ वाणी संवाददाता हुसैनगंज) शीबू (स्वतंत्र भारत ) शुशील तिवारी , राजेश कुमार, सहित अन्य पत्रकारों की टीम मैहजूद रहे!