खागा/ फतेहपुर पुलिस अधीक्षक जनपद फतेहपुर के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी खागा के पर्यवेक्षण से खागा कोतवाली प्रभारी अरुण चतुर्वेदी की नेतृत्व मे उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार त्रिपाठी मैं हमराह कटोघन चौराहे पर संदीप सौरभ सिन्हा पुत्र सुबोध कुमार ग्राम मसौठी थाना मसौठी जनपद बिहार और धर्मेंद्र कुमार पुत्र राम वृक्ष निवासी जहानाबाद थाना जहानाबाद जनपद बिहार को आज समय लगभग 11:00 बजे इनोवा कार के साथ गिरफ्तार किया गया/
17/1/023 को रात्रि चोरी कर चोरी की कार के साथ गुरुग्राम हरियाणा से पुलिस की सूचना पर दिल्ली से चोरी हुई इनोवा क्रिस्टा कार जीपीएस सिस्टम के सहारे गुड़गांव पुलिस की शिनाख्त सूचना पर फतेहपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन पर खागा कोतवाली प्रभारी अरुण चतुर्वेदी के नेतृत्व में इनोवा क्रिस्टा कार गाड़ी नंबरJ H 15Q 8887 के साथ दो अभियुक्त संदीप उर्फ सौरभ, व धर्मेंद्र कुमार, को उ नि राजेंद्र कुमार त्रिपाठी उ नि विवेक कुमार यादव कां किशन सिंह के साथ गिरफ्तार कर विधित कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया,।