संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी
विधायक धर्मराज ने कहा बेरोजगारी और महंगाई से आम जनमानस त्रस्त है केवल अखबारों और मीडिया के माध्यम से पब्लिसिटी करके जनता को गुमराह किया जा रहा है।
विधायक धर्मराज ने संविधान और आरक्षण विरोधी बीजेपी सरकार का चाल,चरित्र और चेहरा उनके मंत्री खुद उजागर कर रहे है कि किस प्रकार पॉलिटेक्निक प्रमोशन में पिछड़ों और दलितों का हक छीनकर विशेष वर्ग को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है देश और प्रदेश सरकार संविधान को ताख पर रखकर पीडीए समाज के हक और अधिकार को छीनने का काम कर रही है। पीडीए समाज का हित सिर्फ और सिर्फ समाजवादी पार्टी में ही निहित है।
इससे पहले विधायक धर्मराज ने गांव के वरिष्ठ नागरिकों के हाथो फीता कटवा कर सड़को का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख बंकी श्रीमती आशा यादव, बीडीसी मनोज यादव,संत बक्श यादव पूर्व प्रधान,विनय यादव सदर विधानसभा अध्यक्ष,जय किशन यादव बीडीसी,शिवा यादव बीडीसी,रूप चंद्र यादव,विनोद यादव प्रधान,विश्राम यादव प्रधान,बाबुल मिश्रा,दीपक गुप्ता,रंजीत यादव,इसरार अली,राम पाल यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।