बस्ती: वन क्षेत्राधिकारी रामनगर की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने असनहरा ग्राम पंचायत में बिगवावीर स्थान पर बिना परमिट के लड़कियों के ढेर पर कार्रवाई की तो दूसरी तरफ कलिगड़ा में अवैध रूप से संचालित आरा मशीन को उखाड़ कर उसके पार्ट्स को डिस्मेंटल कर दिया गया। सोमवार को विकासखंड गौर में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कलिगड़ा में अवैध रूप से चल रहे आरा मशीन पर वन क्षेत्राधिकारी रामनगर की टीम ने छापा मारा। मौके पर आरा मशीन संचालक रामकृष्ण चौधरी नहीं मिला। वन कर्मियों ने आरा मशीन को उखाड़ दिया एवं वन विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि अवैध रूप से आरा मशीन संचालक के ऊपर वन विभाग के अधिनियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद टीम ने बिना परमिट के पैकोलिया थाना क्षेत्र के असनहरा ग्राम पंचायत में बिगवावीर नामक स्थान पर लड़कियों की ढेर पर कार्रवाई करते हुए उसको सीज कर पिकअप पर लोड करवा कर रामनगर रेंज भेज दिया। वन अधिकारी अजय कुमार भारती ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध वन संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों की माने तो लकड़ी माफिया अवैध रूप से बिगवावीर में लकड़ियों को इकट्ठा करके ट्रक के द्वारा अन्य प्रदेशों में भेजते थे। वन क्षेत्राधिकारी रामनगर ने बताया कि आरा मशीन स्थापना नियमावली के तहत आरोपित आरा मशीन संचालक पर कार्रवाई की गई है। बिगवावीर में मिली अवैध लकड़ियों को सीज करते हुए रामनगर रेंज पहुंचा दिया गया है। किसी भी हालत में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। अवैध आरा मशीन संचालन एवं वन माफियाओं के विरुद्ध इस कार्यवाही में वन क्षेत्राधिकारी रामनगर रेंज सोनल वर्मा, सचल दल प्रभारी राजकुमार एवं उनके स्टाफ, वन अधिकारी संजय सिंह, वन अधिकारी हरिओम पांडे, वन अधिकारी अजय कुमार भारती, वन अधिकारी धर्मेंद्र यादव, वनरक्षक रामसागर, वनरक्षक केस राम आदि लोग मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here