मूरतगंज क्षेत्र में जुलेसे मोहम्मदी का निकला जुलूस,लोगों ने किया जगह जगह भव्य स्वागत
कौशाम्बी- प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मूरतगंज के स्थित मदरसा इस्लामियां यादगारे आलम हजरत से जुलूसे मोहम्मदी जुलूस निकाला गया पैगम्बर ए-इस्लाम मोहम्मद साहब का यौमे पैदाइश का दिन जश्न -ए-ईद मिलादुन्नबी अकीदत और जुलूस के साथ मनाया गया जुलूस में पैगंबर साहब की शान में अकीदत मन्दो ने सरकार की आमद मरहबा–,मुक्तार की आमद मरहबा–,पत्ती पत्ती, फूल फूल,य रसूल य रसूल–,मुस्तफा जाने रहमत पर लाखों सलाम जैसे नारे लगाते हुए जुलूस निकाला। सर्व धर्म समभाव और शांति का पैगाम देते हुए जुलूस पूरे नगर पंचायत में घुमाया गया जुलुस हजारों की शक्ल में पैगंबर मोहम्मद की शान में कसीदे पढ़े जा रहे थे लोग तिरंगा झंडा लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे जुलूस पुलिस चौकी होते हुए टाण्डा रोड राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए बाजार घुमाते हुए मदरसे में समापन हुआ इस दौरान सभी धर्मों के लोगो ने हिस्सा लिया और भाई चारे का पैगाम पूरे मूरतगंज सहित क्षेत वासियों को दिया है कुछ लोगों ने कहा कुछ माह बाद नगर पंचायत का चुनाव है ऐसे लोग भी जुलूस और मदरसे में आये और बड़े चाव से फोटो खिंचवाए हैं जो कभी शामिल नही होते रहे फिलहाल उन्हें भी धन्यवाद आये तो सही।जुलूस में मुख्यरूप से मौलाना रियाज,मोहम्मद मोइनुद्दीन, मोहम्मद उबैद,मोहम्मद शाकिर मोहम्मद सरताज मोहम्मद इरफान अनीस सहित हजारों लोग जुलूस में शामिल रहे वहीं चौकी पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से निपटने हेतु जगह जगह सक्रिय रही है।