बस्ती । छावनी थाना क्षेत्र के अवधेश सिंह ढाबे पर भोजन करने के लिए रुकी परिवार से एक शराबी व उसके साथियों ने मारपीट की शराबी ने परिवार की नव वर्षीय बच्ची को जबरन किश किया मां ने जब विरोध किया तो उसे गाली दीए मां और बेटी के सामने पिता को भी पीटा मामला पुलिस में जाने के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णानगर निवासी एक व्यक्ति ने थाना छावनी पुलिस को तहरीर देकर यह आरोप लगाया कि दो जनवरी को वो अपने परिवार के साथ लखनऊ से गोरखपुर जा रहे थे रात्रि लगभग 10.30 बजे विक्रमजोत स्थित नेशनल हाईवे पर अवधेश सिंह फैमिली ढाबे पर रुके ढाबे के मुख्य हाल में अपनी पत्नी और बेटी के साथ भोजन के लिए गए यहां भोजन के लिए आर्डर दिया इसी बीच एक व्यक्ति नशे में आया और मेरी बेटी के सामने गुलाब जामुन रखा उसे बाहों में लेकर किश किया इसका मेरी पत्नी ने विरोध किया बाहर आकर मुझे जानकारी दी जब मैंने उस व्यक्ति से पूछा कि तुमने ऐसा क्यों किया तो वह मुझे मारने पीटने लगा मेरे अकेले होने का फायदा उठाकर उसके अन्य साथियों ने उसे भगा दिया जबकि जिस ढाबे पर भोजन करने के लिए परिवार रुका वहां चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई क्षेत्राधिकारी हरैया संजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है आगे की कार्यवाही प्रचलित है।