संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी

बाराबंकी हॉकी एसोसिएशन वा विवेक एकेडमी वाराणसी के बीच खेला गया गत वर्ष की विजेता बाराबंकी हॉकी टीम ने अपना दबदबा बना लिया खेल के पांचवें मिनिट में पल्लवी कुमारी तथा दूसरा गोल बारहवें मिनिट मे अंजू रंजन ने करके पहले क्वार्टर में दो गोल की बढ़त बना ली दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही एक बार फिर बाराबंकी टीम की खिलाड़ी ज्योति ने पेनाल्टी कॉर्नर से गोल करके अपनी टीम को मजबूती दे दी मैच तीसरे क्वार्टर में वाराणसी की टीम वापसी करते हुई कुछ अच्छे मूव बनाए जिसके नतीजे में अंशिका ने मैदानी गोल करके अपनी टीम का भी खाता खोल दिया चौथा क्वार्टर गोल रहित रहा दोनों टीमों ने प्रयास किया पर गोल नहीं कर पाई बाराबंकी ने मुकाबला 3 -0 से जीतकर अपनी जगह पक्की कर ली इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व संसद डॉ पी एल पूनिया ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि जनपद की पहचान हॉकी के खिलाड़ी पदम श्री के डी सिंह बाबू से है ऐसे में यहां पर आई हुई महिला हॉकी खिलाड़ियों को उनके बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा उद्घाटन मैच साईं सेंटर लखनऊ और कर्मपुर एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें साईं सेंटर लखनऊ ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच को एकतरफा जीत दिलाई लखनऊ की ओर से शशि कला ने दो,पूजा ने दो,पायल ने एक गोल कर के मुकाबला जीत लिया,आज का आखरी मैच स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ तथा विवेक एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें पहला क्वाटर गोल रहित रहा दूसरे क्वार्टर में हॉस्टल की तरफ से पहला गोल श्रद्धा ने खेल के बीसवें मिनिट तथा मान्या ने उनतीस वे मिनट में करके मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली तीसरे क्वार्टर में एक बार फिर श्रद्धा ने एक और शोभा ने एक गोल करके मैच 4_0से जीत लिया इस अवसर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता इमरान किदवई,जिला अध्यक्ष मोहमद मोहसिन, हॉकी सचिव मजहर अज़ीज़ खान,अख्तर अज़ीज़ ,इरफान कुरैशी,हुमायूं नईम खान, दानिश सिद्दीकी,सरताज चौधरी,मोहम्मद असलम,चंदा रानी, राशिद अज़ीज़ डॉ जावेद,फजल इनाम मदनी ,विवेक प्रकाश सिंह ,राजेंद्र वर्मा,आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here