मेरा रेस्टोरेंट टोल प्लाज्मा सोहावल के पास है जो कि विपक्षी प्रिंस कुमार निवास पुरे दलमिर शेखपुर जाफरगंज का रहने वाला है लगभग एक वर्ष पूर्व रेंट पर रेस्टोरेंट लिया था जिसका किराया ₹30000 प्रति माह था तथा ₹200000 पगड़ी सुनिश्चित किया गया था की विपक्षी प्रिंस द्वारा मुझसे सूरज साहू नाम का रेस्टोरेंट किराए पर लिया था मुझसे तयशुदा लिया गया था मैं जब भी किराया मांगता तो उसके द्वारा कुछ ना कुछ परेशानी बताकर मुझे किराया अगले माह देने का वादा लेता था मेरे द्वारा बार-बार किराया मांगने पर विपक्षी द्वारा अगले माह किराया देने का आश्वासन दिया जाता रहा उसने रात को मेरे रेस्टोरेंट से अन्य सारा सामान लेकर बिना मुझे बताए रेस्टोरेंट छोड़ दिया मुझे जब पता चला तब मैं विपक्षी के घर गया परंतु उससे मुलाकात नहीं हुई लगभग 8:00 बजे रात को विपक्षी प्रिंस व उसके साथ अन्य साथी थे मुझे लखोरी ओवरब्रिज के पास मिले तब मैने उनसे अपना बकाया किराया मांगा तो वे लोग मुझे बुरी तरह मारने लगे मेरे गले में सोने से चेन व ₹8000 रुपए छीन लिए तथा मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए धमकी दि कि अगर तुम हमें यहां पर फिर से दिखाई दिए या किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही किया तो जान से मार देंगे मेरे द्वारा घटना की सूचना स्थानी थाना रौनाही में सूचना दिया परंतु कोई कार्यवाही नहीं किया गया मै जब सुबह थाना पहुंचा तो मुझे राजस्थानी थाना रौनाही में पूरा दिन बैठाय रखा उन लोगो ने किसी प्रकार का कार्य नहीं किया अयोध्या में अपनी चोट का चिकित्सक इलाज करवाया जिसकी छाया प्रति सकल सूरत है मेरी रिपोर्ट दर्ज कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here