थाना क्षेत्र की निवासी राधा मिश्रा निवास शुक्लापुर थाना कोतवाली रुदौली जनपद अयोध्या की मूल निवासी हूं आज समय 3:00 बजे को मेरे गांव के रहने वाले विपक्षी शिव प्रसाद पांडेय व उनकी पत्नी खुशबू व हरीश्याम तथा उनकी पत्नी निशा और शिव प्रसाद पांडे सभी लोग जो मां बहनों की गली पुरानी रंजिश को लेकर दिया करते हैं रास्ता में घूर हुआ खूंटा लगाए हुए हैं उसको हटाने के लिए कहा गया तब विपक्षीगढ़ हमको लाठी डंडों से पटक पटक कर मारा मुझको शिव प्रसाद पांडे जो स्टील की बाल्टी को उठाकर मेरे सिर में मारा मुझे काफी छोटे आई और जान से मारने की धमकी दी अतः मेरी रिपोर्ट लिखकर आवश्यक कार्यवाही करे तथा उनको कड़ी से कड़ी सजा दें