संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी
यह कानून हमारे दिवंगत प्रधानमंत्री स्व0 मनमोहन सिंह की देन है और सूचना का अधिकार कानून हमारी लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है इसे सही तरीके से उपयोग करके नागरिक अपनी समस्याओ का समाधान पा सकते है और शासन सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित करा सकते है डबल इंजन की सरकार इस कानून को कमजोर करने का काम कर रही है। सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिये ज्यादा से ज्यादा नागरिको को सूचना के अधिकार कानून का प्रयोग करना चाहिये।
उक्त उद्गार आज स्थानीय सुमित्रा लान में सूचना का अधिकार विभाग द्वारा अयोध्या मण्डल की आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में स्थानीय सांसद तनुज पुनिया ने व्यक्त किये। कार्यशाला का आयोजन सूचना का अधिकार के जनपदीय चेयरमैन जिया-उर-रहमान खान के द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने किया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे उत्तर प्रदेश सूचना का अधिकार के चेयरमैन श्री पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव मौजूद थे। कार्यशाला का संचालन सूचना का अधिकार विभाग के प्रदेशीय उपाध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव ने किया।
कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि सूचना का अधिकार के प्रदेश चेयरमैन पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव ने अयोध्या मण्डल की इस आयोजित कार्यशाला में कहा कि इन कार्यशालयो का आयोजन जो हो रहा है उसका मुख्य कारण समाज के अन्तिम व्यक्ति तक सूचना के अधिकार की ताकत की जानकारी पहुंचाना है अब तक प्रदेश के आठ मण्डलो में कार्यशाला अयोजित की जा चुकी है मण्डलस्तर पर कार्यशाला के समापन पर जनपद स्तर पर सूचना के अधिकार की कार्यशाला आयोजित कर जन-जन तक इस सशक्त कानून की जानकारी दी जायेगी जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग सरकार के खिलाफ सूचना के अधिकार का प्रयोग करके सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर कर सके।
सूचना का अधिकार कार्यक्रम की कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने सफल कार्यक्रम के लिये कार्यशाला के आयोजक सूचना के अधिकार बाराबंकी के चेयरमैन जिया-उर-रहमान और उनके साथियो को सफल कार्यक्रम की बधाई देते हुये कहा कि सूचना के अधिकार के इस्तेमाल से भ्रष्टाचार को समूलरूप से खत्म किया जा सकता है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 मनमोहन सिंह द्वारा दिया गया भ्रष्टाचार के खिलाफ यह सबसे बडा कानून है जिसे इतिहास में याद रखा जायेगा। सूचना का अधिकार लोकतंत्र की आत्मा है हमें इसके माध्यम से नागरिको को सशक्त बनाना चाहिये सरकार और शासन की जवाबदेही से पारदर्शिता सुनिश्चित करना चाहिये।
स्थानीय सुमित्रा लाज में आयोध्या मण्डल का सूचना के अधिकार विभाग की आयोजित कार्यशाल में लगभग 101 कांग्रेस कार्यकर्ताओ को प्रमाण-पत्र व अंगवस्त्र डालकर सम्मानित किया गया और सूचना के अधिकार के विशेष जानकार देवेशमणि त्रिपाठी द्वारा इस कानून के कानूनी प्राविधानो और उनके प्रभावी उपयोग पर गहन चर्चा की गयी और बताया गया कि किस प्रकार से इस कानून का उपयोग करके शासन प्रशासन में पारदर्शिता लाने और जनहित के मुद्दो को सुलझाने का कार्य किया जायेगा।