खखरेरु फतेहपुर पति पत्नी भरे मंड़प में एक दूसरे के सुख दुख में साथ निभाने का वादा कर सात फेरे लेते हैं लेकिन जब पति शराब के नसे में पत्नी को मारे पीटे तो पत्नी कहां जायें क्या करे ऐसा ही एक मामला रामपुर मून थाना हथगांव क्षेत्र का प्रकाश में आ रहा है जहां कि कलावती पत्नी भैयालाल ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मेरी शादी को तीन वर्ष हो गये हैं तथा एक बच्चा भी है शादी के समय मेरे पिता ने हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था और अब भैयालाल मुझे आये दिन गालियां देता है व बाइक की मांग करते हैं व मारपीट करते चले आ रहे हैं और शराब खूब पीते हैं मैं मना करती हूं तो जानवर की तरह मारते हैं अभी एक हफ्ते पहले आग लगाने का प्रयास किये थे अगर मेरी आंख न खुल जाती तो मैं जल जाती कई बार मेरे पिता जाकर समझाये बुझाये मगर कोई सुधार नहीं हुआ मजबूरी में मैं अपने पिता के घर ग्राम मनकापुर में जगजीत के घर पर रह रही हूं मेरे माता-पिता मेरा मेरा भरण पोषण करने में अशमर्थ हैं इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है