फतेहपुर
आज फतेहपुर के केंद्रीय शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त, शहर के राधा नगर स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ग्लोबल पब्लिक स्कूल में एनुअल रिजल्ट डे का भव्य आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में अपने परीक्षाफल व पुरस्कार को प्राप्त करके बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
आयोजित पुरस्कार समारोह में कक्षा में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान के पुरस्कार के अतिरिक्त कुछ विशेष पुरस्कार भी प्रदान किए गए, जिसमे मोस्ट डिसिप्लिंड स्टूडेंट ऑफ द इयर शुभी विश्वकर्मा को, मोस्ट पंक्चुअल स्टूडेंट ऑफ द इयर अर्पिता राजावत को, क्लीनलीनेस अवार्ड सिद्धि को, राइजिंग स्टार ऑफ द इयर दिव्यांशी को, हिंदी कैलीग्राफी अवार्ड रिशु अग्रहरी व नंदिनी को,इंग्लिश कैलीग्राफी अवार्ड जानवी व शिखर को, मोस्ट इनोवेटिव स्टूडेंट ऑफ द इयर दैविक को तथा विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र रिशू अग्रहरी को एक्स्ट्रा आर्डिनरी स्टूडेंट ऑफ द इयर का खिताब दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुवात विद्यालय के प्रबंधक उमेश गुप्त एवम प्रधानाचार्य प्रखर शुक्ल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रखर शुक्ल ने इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी परीक्षा के परिणाम हमे कुछ सीखने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। हम सबको अपने जीवन मे किसी भी परीक्षा के परिणाम को सकारात्मक रूप में लेना चाहिए तथा उनसे कुछ न कुछ सीखकर अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। विद्यालय के प्रबंधक उमेश गुप्त ने सभी बच्चों तथा उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रुद्रेश त्रिपाठी,असरा जाफरी,अपर्णा कसौधन, नम्रता त्रिपाठी,अंजली सविता,हिमांशु मिश्र,वर्षा शुक्ला,दीपक शुक्ल, शिवम तिवारी समेत समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।