फतेहपुर,, जिले के हसवा विकास खंड के ब्लाक प्रमुख सभागार में ग्रह प्रवेश/चाबी वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दो दर्जन अधिक लाभार्थी पहुंचे। ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने ग्रह प्रवेश की चाबी लाभार्थी सुनीता देवी, परवीन सहित अन्य आवास की चाबी लाभार्थियों को वितरण किया।

ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने लाभार्थियों को ग्रह प्रवेश की चाबी देते बताया कि सरकार की मंशा के अनुसार घर घर लोगों के पास पक्का मकान बनाने का सपना साकार किया जा रहा है। और जो आवास के छूट गए हैं उन्हें सूची में शामिल किया जा रहा है।अगले चक्र में प्रधानमंत्री आवास की चाबी दिया जायेगा।वही बीडीओ रवींद्र प्रताप वर्मा ने टेक्सारी बुर्जूग और करियामऊ ग्राम पंचायत में भी लाभार्थियों को ग्रह प्रवेश की चाबी लाभार्थियों को वितरण गया।

और खंड विकास अधिकारी बताया कि 58 ग्राम पंचायतों में भी ग्रह प्रवेश की चाबी वितरण किया गया है। ग्राम पंचायतों में सातो प्रीत ग्राम प्रधान दिनेश यादव और सचिव विवेक सोनकर ग्रह प्रवेश की चाबियाँ वितरण किया , छीतमपुर ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान रामसिंह एवं सचिव दीपक तिवारी ने ग्रह प्रवेश की चाबी वितरण किया। इटरौरा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान सुखराम और सचिव रजत सिंह ने आवास की चाबी लाभार्थियों को वितरण किया। मीसा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान शकुंतला एवं जितेन्द्र नाथ और पंचायत मित्र राकेश कुमार ने ग्रह प्रवेश की चाबी वितरण किया।।इस मौके पर बी, टी,जयकरन , ग्राम प्रधान बहरामपुर कमलेश यादव प्रतिनिधि, रिठवा ग्राम प्रधान हरिबिलाश सिंह, हसवा ग्राम प्रधान राशिद राइन, चकनथनपुर ग्राम प्रधान राजू यादव, इटरौरा ग्राम प्रधान सुखराम, एवं सचिव रामबाबू मौर्य, दीपक तिवारी, विवेक सोनकर, रजत सिंह सहित अन्य कर्मचारी और लाभार्थी मैहजूद रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here