हथगांव फतेहपुर
संविधान रक्षक समाचार सेवा
प्रतिभा कभी हैसियत की मोहताज नहीं होती यह बात आज सच कर दिखाया है एक नन्ही सी बच्ची जो कि कक्षा तीन की छात्रा है हथगाव कस्बे के रहने मनीष कुमार चौरसिया जो कि मुम्बई में रहकर अपनी पान की छोटी गुमटी चला कर अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए रात दिन एक करते हैं वहीं अगर बात करें मनीष कुमार चौरसिया की बेटी तेजस्विनी चौरसिया की जो कि मुम्बई में लेरनेस एकेडमी इंग्लिश स्कूल की कक्षा तीन की छात्रा है और पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहने के साथ अभी फिलहाल में ही विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से आयोजित पाकेट बाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो विद्यालय प्रबंध समिति के लोगों ने मेडल देकर सम्मानित किया वहीं बिटिया की सफलता पर उसके पिता मनीष कुमार चौरसिया ने बताया कि बेटी की पढ़ाई के लिए वह रात दिन मेहनत करते हैं वह सभी लोगों ने बिटिया की सफलता के लिए बधाई दिया