थाना क्षेत्र के निवासी दर्शना शुक्ला निवास फिरोजपुर की रहने वाली हूं आज समय लगभग 2:00 बजे मैं अपने घर के कामकाज कर रही थी मेरे पति घर पर आराम कर रहे थे तभी घर के बाहर से कुछ शोर की आवाज आई जिस पर मैं और मेरे पति घर से बाहर आकर देखा तो गांव के कुछ लोग सदा शिव शुक्ला ,नकुल शुक्ला, शुक्ला एवं राजपति शुक्ला एवं अन्य कुछ लोग मिलकर मुझे और मेरे पति को मां बहन की गंदी-गंदी गाली दे रहे थे और बार-बार मारने पीटने की धमकी दे रहे थे बात बहस करते हुए विपक्षी लोग मेरे पति को पकड़ कर खींचते हुए घर से बाहर सड़क पर गिरा दिया और फिर लात घुसो से मारते हुए गंदी गंदी गाली देने लगे विपक्षी में सदाशिव शुक्ला और नकुल शुक्ला ईट और पत्थर से मेरे पति को बहुत बुरी तरह से मारा पीटा और घसीटते हुए जमीन पर पटक दिया जिसकी वजह से मेरे पति के सर में गंभीर चोट लग गई है मेरे पति बेहोश है उनको अभी तक होश नहीं आया पास के जिला अस्पताल में गंभीर रूप से घायल होने के कारण इलाज चल रहा है मेरे पति को मरने लायक स्थिति में छोड़कर विपक्षी लोग गाली देते हुए भाग गए अतः इस मामले की संज्ञानता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर उचित एवं कठोर कार्यवाही करें