थाना क्षेत्र की निवासी बृजकुमारी ग्राम जखवा कोटिया थाना खंडासा जनपद अयोध्या की मूल निवासी हूं मेरे पड़ोसी राजेश कुमार ,फूलचंद गोस्वामी आय दिन उपरोक्त लोग मेरे घरवालो से लड़ाई झगड़ा किया करते हैं आज समय लगभग 7:00 बजे मुझे अपने घर में अकेली समझकर कुछ विरोधी राजेंद्र कुमार गोस्वामी लाठी डंडा लेकर घर में घुस आया मुझे भद्दी भद्दी गाली देते हुए लाठी डंडों से मरने लगे जब मैंने चिल्लाया तो मेरा पुत्र लव कुमार गोस्वामी दौड़कर बीच बचाव के लिए आया तो विपक्षी लोगों ने लाठी डंडों से उसे भी मारा मां बेटे दोनों को काफी चोटे लगी हुई है मैंने 112 नंबर को तत्काल कॉल किया पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की विपक्षी लोग तो भाग गए थे लेकिन विपक्षी भागते समय भविष्य में मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए जिससे मेरा पूरा परिवार डरा हुआ है अतः मौके की जांच कर विपक्षीयो के विरुद्ध उचित कार्यवाही करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here