थाना क्षेत्र के निवासी सूर्य प्रताप मिश्रा ग्राम कुंज बिहारी का पूरवा मंगरी थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या का मूल निवासी हूं मैं रामनगर चौराहा से शाम को लगभग 6:00 बजे सब्जी लेकर अपने घर वापस जा रहा था तभी रास्ते में अखिल प्रसाद निवास कुंज बिहारी का पूरवा मंगरी थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या का रहने वाला है जो रास्ते में लगा शीलान्याय का पत्थर तोड़ रहा था जिसको दो लोग तोड़ने से रोक रहे थे वहीं से मैं गुजर रहा था उन लोगों ने मुझे उस व्यक्ति का नाम पता पूछा तो मैंने उसका नाम अखिल कुमार बताकर आगे बढ़ गया तभी अखिल ने पीछे से मेरे सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया और मां बहन की गाली देते हुए यह धमकी दी कि कहीं अगर बताओगे तो जान से मार डालेंगे इतना कहकर वहां से भाग गया अतःइस मामले की आवश्यक कार्यवाही करें और उसको सजा दें