जनपद फतेहपुर खखरेडू थाना
खखरेडू थाना अन्तर्गत अंजना कबीर गाव मे बीते दिन मधू देवी पुत्री लखन लाल उम्र लगभग 17वर्ष का गाव के ही मोनू पुत्र मोतीलाल रैदास से प्रेम सम्बध चल था जबकि मोनू की शादी 27मई 2024 को अढैया गांव में होनी थी बीते 4 दिन पहले मोनू मधू के घर जाकर मधू को मोबाइल देने गया था जिससे मधू से बात करने का जोर दबाव बना रहा था और साथ मे लेकर भाग जाने का दबाव भी डाल रहा था जब मधू ने जाने से इन्कार कर दिया तो मोनू के द्वारा मधू को एक दो तमाचा मारने का भी आरोप है । आपको बता दें कि मधू से मोनू ने कहा कि मै तेरे बिना जान दे दूगा लेकिन उधर मोनू अपने बारात की तैयारी मे भी लगा रहा जिससे क्षुब्ध होकर मधू फासी मे झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । जिसकी सूचना खखरेरू थाने में दी गई जिससे थाना अध्यक्ष ने आवश्यक करवाही करते हुए शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया था।कल दिनांक 25 मई को मधु के शव का पोस्टमार्टम पश्चात अंतिम संस्कार किया गया। घटना के संबंध में खखरेडू प्रभारी से बात की गई तो उन्होने कहा कि आई पी सी की धारा 323,504,306 के तहत एफ आई आर हो चुकी हैं । परन्तु दोषी फरार चल रहा है जैसे ही दोषी पुलिस को मिलता है उसे माननीय न्यायालय भेजा जाएगा।
संवाददाता सुशील कुमार