विश्व जैन संग़ठन समाचार पत्र विक्रेता ने पटका पहनाकर दी शुभयात्रा की मंगलकामना
इटावा-जैन धर्म के सबसे बड़े तीर्थ सम्मेद शिखर जाने वाले यात्रियों का जोरदार स्वागत किया गया। 22 दिसंबर दिन शुक्रवार को रात्रि 9 बजे पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन से चौ स्वदेश जैन उमेश जैन चौ अभिनंदन जैन नंदू पत्रकार श्रीमती नीता जैन मीनू जैन अलका जैन अनीता जैन लगभग आधा दर्जन से अधिक यात्रियों को जैन पचरंगा पटका पहनकर रवाना किया गया। विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष आकाश दीप जैन, समाचार पत्र विक्रेता के जिलाध्यक्ष विमल जैन ने बताया कि सम्मेद शिखर जी जैन धर्म का शाश्वत तीर्थराज व एक पवित्र स्थल है, जो की झारखंड प्रदेश में श्री सम्मेद शिखर जी मधुवन के नाम जाना जाता है। जैन धर्म के इस पवित्र तीर्थस्थल से 20 तीर्थकर व अनन्त भगवान मोक्ष गये है, वहां का कण कण पूज्य है, सभी तीर्थ यात्रियों की मंगलमय यात्रा की कमाना की गई तथा जैन धर्म के नियम का अनुपालन करने को कह कर शुभ विदाई दी गई।