आज दिनांक 3/9/2024को एलिम्को कानपुर के द्वारा दिव्यांग बच्चो की शिक्षा को सुगम बनाने के लिए सामेकित शिक्षा और एलिम्को से परिषदीय विद्यालयो अध्यनरत्न कक्षा एक से कक्षा आठ तक दिव्यांग बच्चो का उपकरण /उपकरण पहचान पत्र शिविर का आयोजन ब्लाक संस्साधन केन्द्र ऐरायां मे सम्पन्न हुआ
सुरेश चन्द्र सिहं ऐरायां असतोष मिश्रा तेलियानी विजय कुमार विजयीपुर उदय शंकर मिश्रा तेलियानी अनिल कुमार गुप्ता हस्वा राजाराम धाता रामदुलारे अशोथर अशोक कुमार बहुवा महेन्द्र सिंह अशोथर सुमन गुप्ता आदि लगभग आधा सैकडा विद्यार्थियो का आवेदन हुए हथगाम जिसमे समस्त प्रकार दिव्यांग बच्चो का उपकरण हेतू पहचान कर लिया गया है जिसमे ट्राई साइकिल व्हिल चेयर वैलीपार बैसाखी सीट चेयर पंच आर किट हेल किट का होना है
फतेहपुर जिला संवाददाता सुशील कुमार