संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी

रामनगर विश्व हिंदू परिषद के द्वारा बुधवार को सामाजिक समरसता कार्यक्रम का आयोजन रामनगर प्रखंड के ग्राम अल्लापुर व सूरतगंज प्रखंड के रानीगंज भट्ठा व ग्राम सूरजनपुर में हुआ।विश्व हिन्दू परिषद के जिला कार्याध्यक्ष रामनाथ मौर्य ने कहा कि सभी हिंदू सहोदर भाई हैं। छुआछूत शास्त्र सम्मत नहीं है। जन्म के आधार पर कोई छोटा बड़ा नहीं होता है कोई पावन नहीं कोई अपवित्र नहीं हम सब ऋषिपुत्र हैं। भारत माता की संतान हैं।
वीएचपी के जिला मंत्री राहुल कुमार ने कहा कि हिंदू समाज वट वृक्ष है समान है। तीर्थराज प्रयागराज के महाकुंभ में संभवतः महाराज हर्ष के बाद हिंदूओं का हिन्दू जीवनमूल्यों की रक्षा के संकल्प के उद्देश्य से महाकुंभ में विराट एकत्रीकरण होता है। ठंड से बचाव के लिए ग्रामीण अंचल के वंचित भाई बहनों को विहिप के जिला कार्याध्यक्ष रामनाथ मौर्य व जिला मंत्री राहुल कुमार वर्मा ने कम्बल भी वितरित किए। इस अवसर पर जिला सामाजिक समरसता प्रमुख मनीष कनौजिया जिला सह संयोजक विनय वर्मा प्रखंड अध्यक्ष विनय मिश्रा पूर्व प्रधान अंगद रावत रामगोपाल वर्मा गोकरन अमरेश डॉ रोहन डॉ शैलेन्द्र विनय रामफली संतलाल अनुपम अंकुर सिंह आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here