थाना क्षेत्र के निवासी बलराम सिंह निवास पलौली पोस्ट पूरे चंद्रमन जिला बाराबंकी का निवासी हूं मेरे फोन नंबर पर4:00 बजे प्रदीप ने फोन करके बताया कि आपका भाई पवन कुमार ने यहां पर सुसाइड कर लिया है तब मैंने घर पर फोन किया तो पता चला कि पवन ससुराल जहांनपुर थाना इनायत नगर फैजाबाद आज सुबह प्रदीप के फोन करने पर सुलह हेतु गए थे जब मैं अस्पताल पहुंचा वह अपने भाई से बात की तो पवन ने बताया कि हमको प्रदीप, राकेश ,पूनम, सानिया व राकेश की माता ने पकड़ कर जबरदस्ती पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की थी अतः मेरी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही करें और उन अपराधियों को आग लगाने के जुल्म गिरफ्तार कर उनको कड़ी से करें सजा दें