*
इस अवसर पर प्रयागराज , बांदा,फूलपुर, सहित कई जनपद के कवि एवं कवित्री ने अपने हास्य, वीर राजनीति पर कविता पढ़ी। इस मौके पर धीरेंद्र बाजपेई,अनूप सिंह, रोहित गुप्त,निरंजन सिंह, मोहन निषाद, अवधेश द्विवेदी,सुधीर तिवारी,अशोक सिंह, शिवशरण बंधु,राजेश यादव, सज्जाद मेंहदी सहित मौजूद रहे। सभी सम्मानित साथियों ने कवि सम्मेलन का आनंद लिया।