फतेहपुर। जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र की चौकी विजयीपुर अन्तर्गत ब्यूटी गांव के बाहर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। और ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई। और अग्रिम कानूनी कार्यवाई शुरू कर दिया।
किशनपुर थाना की चौकी विजयीपुर अन्तर्गत ब्यूटी गांव के बाहर एक अज्ञात 20 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी। और देखने ही देखते लोगो का जमावड़ा लग गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास कर रही है। वही पुलिस ने बतायाकि दिनांक 30 जून 2023 को सुबह समय लगभग 6.30 बजे ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच कर एक लगभग 20 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है। और इन्होंने बताया कि जिसका रंग गेहुंआ,चेहरा गोल, आंख, कान,नाक औसत लम्बाई लगभग 5 फिट 4 इंच है। और बदन एकहरा है। शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पायी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है।