बस्ती। ग्राम गंगबरारपुर ब्लाक दुबौलिया के रहने वाले दो युवक बाइकों की भिड़ंत होने से घायल हो गये,जिनको 108 एंबुलेंस द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर में भर्ती कराया गया। राम गणेश पुत्र लहोरी उम्र 45 वर्ष एवं उनके रिश्तेदार अपने घर राम जानकी मार्ग ब्लॉक दुबौलिया से पर्सनल काम से हरैया तहसील जा रहे थे,राम जानकी मार्ग बैरागल कलवारी के पास रास्ते में सामने अचानक सामने से अनियंत्रित आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई हो गई और बाइक जाकर गड्ढे में गिर गई। जिससे राम गणेश गंभीर रूप से घायल हो गए तथा दूसरे व्यक्ति को हल्की-फुल्की छोटे आई। मौके पर मौजूद राहगीर ने तत्काल एंबुलेंस के लिए 108 पर फोन लगाया। 108 की एंबुलेंस कुछ ही समय में घटनास्थल पर पहुंच गई। एंबुलेंस में मौजूद ई.म.टी निरंजन द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार हुआ और दोनों व्यक्ति अभी सुरक्षित हैं।