खागा/फतेहपुर
कोतवाली पुलिस ने बीती देर रात कोतवाली क्षेत्र के एक स्थान से सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक पिकअप व बाइक में सवार तीन अंतर्जनपदीय बकरी चोरों को गिरफ्तार किया है। बरामद की गई पिकअप से पुलिस ने 27 अदद चोरी के बकरी व बकरे भी बरामद किया है।
जबकी इनकी एक महिला अभियुक्ता साथी पुलिस टीम को चकमा देकर भागने में सफल रही।
जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बीती देर शाम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेमन्त मिश्रा उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश पाठक, सौरभ सरोज, देवेंद्र गौतम व अपने हमराहियों के साथ कोतवाली क्षेत्र के तिलकापुर गांव मोड़ के पास सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक पिकअप व बाइक सवार तीन शातिर लोगो को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्ततो ने पुलिसिया पूंछतांछ के दौरान अपने नाम राहुल यादव पुत्र राजू यादव निवासी ग्राम तिलकापुर, सलमान उर्फ छोटू पुत्र मोहम्मद निवासी ऐलई व आशीष शर्मा पुत्र अवधेश कुमार निवासी नई बाजार कस्बा खागा थाना कोतवाली
जबकी अभियुक्ततो की एक महिला साथी पुलिस टीम को चकमा देकर फरार होने में सफल रही। जिसका नाम अभियुक्ततो ने नूर जहाँ पत्नी नवाब निवासिनी ग्राम ऐलई कोतवाली खागा स्वीकारा है।
जिसकी तलाश में पुलिस सरगर्मी से जुट गई है।
अभियुक्ततो के पास से पुलिस टीम ने एक पिकअप गाड़ी, एक बाइक, चार अदद एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 840 रुपये की नगदी व पिकअप गाड़ी के अंदर से 27 राशि चोरी के बकरे व बकरियां भी बरामद किया है।
बरामद की गई पिकअप व बाइक को पुलिस ने सीज कर दिया। जबकी बकरी बकरों को पिकअप से सुरक्षित बाहर निकलवा लिखा पढ़ी के साथ ग्रामीणों की सुपुर्दगी में दे दिया।
गिरफ्तार किए गये अभियुक्ततो को पुलिस ने शातिर बकरी बकरा चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य व पेशेवर अपराधी करार दिया है। जिनके खिलाफ कोतवाली समेत अंतर्जनपदीय चित्रकूट जिले के बरगढ़ थाने में कई संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज होने का दावा किया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्ततो को पुलिस ने सुसंगत धाराओ में न्यायालय पेशी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पूंछतांछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्ततो ने अपने कुछ अन्य सहयोगी साथियों के नाम भी कबूले हैं। जिनमे एक कथित दलाल का नाम भी शामिल है। चोरों के गिरफ्तार होते ही जिसके द्वारा पुलिस व अभियुक्ततो के बीच सांठगांठ करवा मामले के मैनेजिंग कराने की चर्चाओं का बाजार भी खूब गर्म रहा। जिनकी भी पुलिस भूमिका की जांच पड़ताल में जुट गई है।
जिनके खिलाफ भी पुलिस बड़ी कार्यवाही करने का दम्भ भर रही है।
हलांकि पुलिस ने अभियुक्ततो के साथ किसी प्रकार की मैंनेजिंग के आरोपों को सिरे से नकारते हुए महज अफवाह करार दिया है।
अभियुक्ततो की गिरफ्तारी के सम्बंध में सीओ बृजमोहन राय व कोतवाली प्रभारी हेमन्त मिश्रा ने संयुक्त रूप से की गई प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों के साथ विस्तृत जानकारी साझा की।