फतेहपुर.. हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत टीकर ग्राम पंचायत के विधालय में गणतंत्र दिवस पर ग्राम प्रधान हरिश्चन्द्र यादव एडवोकेट ने ध्वजारोहण किया है । गणतंत्र दिवस के अवसर पर हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान एव ग्राम प्रधान हरिश्चन्द्र यादव एडवोकेट ने गाँव की बेसहारा महिलाओं में श्यामकली, विधा देवी, शिवरानी, रामशखी, रामपती, गोमती, रूप रानी, बीना,सरिता, राजरानी, अनीता, कमला, नीलाम , सहित लगभग दो सौ गरीब महिलाओं और दिव्यांगजनों को गर्म कपड़े वितरण किया गया। इस गणतंत्र दिवस के मौके पर हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने कहा है कि नव युवा ग्राम प्रधान की यह एक अच्छी पहल है कि इस कड़ाके की ठंड में गरीब महिलाओं और पुरूषों को गर्म कपड़े बाटें गये है। समाज के गरीबों को चिन्हित करते हुए लोगों की मदद् करना चाहिए। जब तक हम लोगो की मदद् नहीं करेंगे तो समाज के लोगों का विकास नहीं हो सकता है। प्रत्येक ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों ईमानदारी के साथ गरीबों की सेवा करना चाहिए। गर्म कपड़े मिले तो गरीबों की आंखों में खुशियाँ झलक पडी। इस मौके पर हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान, ग्राम प्रधान श्रवण कुमार यादव, धीरेंद्र सिंह यादव ,सचिव जितेंद्रनाथ विश्वकर्मा, बादल, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मैहजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here