बाराबंकी। समाज के हर तबके को आप लोगों के द्वारा सच्चा न्याय मिले वह भी इमानदारी से जिससे लोग आपको नजीर के तौर पर देखें और आपका न्याय मील का पत्थर साबित हो आप लोगों से यही आशा है। उक्त उद्गार शुक्रवार को
डायनामाइट शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में विज्ञान अंचलिक केंद्र लखनऊ के सभागार मे सफल छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह के दौरान कार्यक्रम में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर डीएनएसएस यादव ने व्यक्त किए। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर हसनैन ने अपने संबोधित कहा आप सफल छात्रों को इल्म और काबिलियत के दम पर यह सफलता मिली है इसे जाया मत जाने देना। क्योंकि जब ईमानदार लोगों को सफलता मिलती है तो कमजोरों को न्याय जरूर मिलता है। इसलिए अभी आप लोगों की सफलता की शुरुआत है मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप लोग अपने अच्छे कर्मों के द्वारा ऊंचाइयों को छूते हुए अपने माता-पिता और गुरुजनों का नाम रोशन करें। कार्यक्रम के आयोजन डायनामाइट संस्थान के प्रबंधक लॉ विशेषज्ञ आशुतोष सिंह ने कहा आप छात्रों की सफलता में ही हमारी सफलता निहित है किसी शिक्षक के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात और कुछ भी नहीं हो सकती है कि जब उसके छात्र अनेकों क्षेत्र में पहुंच कर समाज के लिए वास्तविक रूप से सकारात्मक दिशा में काम करें। जीएस के विषेषज्ञ शिवा सिंह राठौर ने अपने उद्बोधन में कहा कड़ी मेहनत के पिलर पर ही सफलता की सुन्दर इमारत खड़ी होती है बगैर कठिन परिश्रम के सफ़लता की कल्पना भी नहीं की जा सकती। संस्थान की पीसीएसजे की परीक्षा से पहले प्रयास में जज बनी लखनऊ निवासी छात्रा शर्मिष्ठा शाहू पुत्री मनोज शाहू,प्रयागराज निवासी प्रज्ञा पांडेय पुत्री त्रिवेणी प्रसाद पाण्डेय, गोंडा निवासी रूपाली तिवारी पुत्री शान्ति तिवारी स्वर्गीय कमलेश तिवारी,सीतापुर निवासी एपीओ आराध्य मिश्रा पुत्र रामनरेश मिश्रा ने भी अपने – अपने संघर्षों को मौजूद लोगों से साझा किया। कार्यक्रम को जीएस विषेषज्ञ शिवा सिंह राठौर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन कुमार अभिषेक व समीर ने किया। इस दौरान कर्मम इंफ्राटेक के डायरेक्टर सौरभ सिंह,अनूप सिंह सहित दर्जनों छात्र छात्राए मौजूद रहे। संस्थान प्रबंधन आशुतोष सिंह ने कार्यक्रम में शामिल लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here