👉 गुरुद्वारे में आयोजित हुआ वितरण कार्यक्रम, पूनम श्रीवास्तव को गरीबों ने दी दुआ

फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी की नेता एवं समाज सेविका पूनम श्रीवास्तव ने भीषण ठंड को देखते हुए गरीबों को कंबल वितरण किया। भाजपा नेत्री ने शहर के रेल बाजार इलाके में स्थित गुरुद्वारे में पहुंचकर करीब आधा सैकड़ा लोगों को कंबल बांटे। वही राधा नगर इलाके में भी पहुंचकर आधा सैकड़ा गरीबों को ठंड से बचाव के लिए कंबल मोरिया कराएं। कंबल वितरण के दौरान भाजपा नेत्री ने कहा कि यह मानवीय कार्य है इसमें सभी संपन्न लोगों को बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए जिससे गरीब परिवारों को विशाल ठंडी से राहत मिल सके। वहीं कंबल पाए लोगों ने भाजपा नेत्री पूनम श्रीवास्तव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन लोगों को जो कंबल प्रदान किया गया है उन्हें सर्दी से राहत पहुंचाने में काफी मददगार साबित होगा। कमल भाई लोगों ने भाजपा नेत्री का आभार व्यक्त करते हुए शुक्रिया अदा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here