बस्ती। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व सड़क सुरक्षा निर्देशों का पालन कराने के उद्देश्य से युवा विकास समिति, बस्ती द्वारा सड़क सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन विकास खंड बनकटी के महादेवा बाज़ार में किया गया। कलाकारों नें नुक्कड़ नाटक के जरिये जीवन रक्षा के तरीके बताए गए।
नुक्कड़ नाटक का लेखन एवं निर्देशन संस्था के सचिव बृहस्पति कुमार पाण्डेय ने किया। उन्होंने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की और कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुए प्रत्येक व्यक्ति सुरक्षित एक जगह से दूसरे जगह पहुंच सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति वाहन चलाते वक्त शत-प्रतिशत यातायात नियमों का पालन करें तो काफी हद तक सड़क दुर्घटनाओं में कमी हो सकती है।
इस मौके पर युवा विकास समिति द्वारा प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, शपथ कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया गया। और मौजूद लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। युवा विकास समिति द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम एक माह से चलाया जा रहा था जिसका समापन नुक्कड़ नाटक के साथ किया गया। इस मौके पर सचिन्द्र शुक्ल, माधुरी, अदम्य, तुलिका, शशांक सहित अनेकों लोग मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here