बस्ती। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खेलो भारत द्वारा आयोजित हो रहे “नगर खेल महाकुंभ” (25-31 दिसंबर 2024) का रविवार को बस्ती में पोस्टर विमोचन किया गया, पोस्टर विमोचन के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री श्री मयंक राय, नगर खेल कुंभ संयोजक व नगर सह-मंत्री कु. स्निग्धा श्रीवास्तव, मारुत पांडेय, अंकित शुक्ला उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खेल महाकुंभ का आयोजन 25 से 31 दिसंबर तक सभी नगरों में होना है। इसी क्रम में बस्ती सदर इकाई में 5 दिवसीय “नगर खेल महाकुंभ” का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, क्रिकेट, वॉलीबाल, बास्केटबाल, शतरंज, फुटबॉल आदि विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा।

अभाविप गोरक्ष प्रांत मंत्री श्री मयंक राय ने बताया कि अभाविप खेलो भारत के अंतर्गत “नगर खेल कुंभ” का मुख्य उद्देश्य भारत के पारंपरिक खेलों का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को मंच देने के साथ ही देश में खेले जाने वाले सभी खेलों के लिए एक मजबूत ढांचा तैयार करके जमीनी स्तर पर भारत में खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने और भारत को एक महान खेल राष्ट्र के रूप में स्थापित करना है।
नगर खेल कुंभ का मुख्य उद्देश्य खेल गतिविधियों में व्यापक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है, जो एक स्वस्थ और उपयोगी जीवन शैली को बढ़ावा देता है। सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देकर हम सभी क्षेत्र के हजारों छात्रों को भाग लेने के लिए प्रेरित कराना चाहते हैं जिससे सामूहिक कार्य अनुशासन और सहनशीलता की भावना का विकास हो सके इसके अतिरिक्त यह कार्यक्रम छात्रों में अद्वितीय खेल प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन व समर्थ प्रदान करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा।हमारा अंतिम लक्ष्य केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ाना ही नहीं बल्कि उनमें मूल्यों को भी विकसित करना है जो हमारे युवाओं की समग्र प्रगति और सफलता में योगदान दे सके।

नगर खेल कुंभ संयोजक सुश्री स्निग्धा श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद भारत का ही नहीं अपितु विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। परिषद सदैव विद्यार्थियों के रचनात्मक विकास हेतु कार्य करता है जिसके अंतर्गत खेल कुंभ का आयोजन हो रहा है।

इस अवसर पर सात्विक श्रीवास्तव, अमरेंद्र पांडेय, विशाल कसौधन, हर्षिता चतुर्वेदी, महेंद्र चौधरी, दुर्गेश यादव, राज श्रीवास्तव, नमन मिश्रा आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here