उत्तर प्रदेश में मौजूदा सरकार में एक नया नियम लागू किया है मंदिर मस्जिदों पर बजने वाले लाउडस्पीकर पर योगी का फरमान मस्जिद मंदिर परिसर के बाहर नहीं जानी चाहिए आवाज नहीं होगा ध्वनि प्रदूषण ना होगी किसी बीमार को परेशानी है ना किसी पड़ोसी को होगी कोई हैरानी
बीते कई दशकों तक उत्तर प्रदेश में लाउड स्पीकरों की आवाज बहार आ गई थी मस्जिदों में तो कई लाउडस्पीकर बांधकर सुबह 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक बराबर ही अनाउंसमेंट किया जाता था जिससे आसपास रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था वही मंदिर भी किसी से पीछे नहीं थे कहीं पर रामधुन तो कहीं पर रातभर हनुमान चालीसा पाठ चलते थे आस पास पड़ोस के जो बीमार लोग होते थे या पढ़ने वाले विद्यार्थी थे उनको भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था लेकिन इस नए आदेश के लागू होने से योगी सरकार की भूर भूर प्रशंसा हो रही है एक ओर जहां प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी वहीं काफी लोगों को हद तक राहत भी मिलेगी सभी लोगों को इस नियम कानून को बराबर से मनाने के लिए खागा कोतवाली पुलिस प्रत्येक मंदिर और मस्जिद पर जाकर मौलवी और पुजारी दोनों को हिदायत दी जैसा कि इस चित्र में साफ स्पष्ट दिखाई दे रहा है यह दृश्य खागा के हनुमान मंदिर का है जहां पर कोतवाली पुलिस थाना पुजारी जी को समझाते हुए कहा अब ध्वनि विस्तारक यंत्र को नियंत्रण में रखकर ही बजाना होगा मंदिर पर सच है या मस्जिद परिषद से आवाज बाहर गई तो होगी सख्त कार्रवाई