सिरौलीगौसपुर। थाना कोतवाली बदोसराय में मुहर्रम पर्व को लेकर एस डी एम सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी की अध्यक्षता व थाना प्रभारी बदोसराय सन्तोष कुमार के संयोजन में पीस कमेटी की बैठक हुई। एस डी एम ने उपस्थित संभ्रान्त नागरिकों ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्यों से पूर्व की भांति इस वर्ष भी मुहर्रम पर्व मिल जुल कर मनाने की अपील किया।
पुलिस उपाधीक्षक रामनगर आलोक पाठक ने उपस्थित जन समूह से मुहर्रम पर्व पर अलम ताजिया लाने ले जाने के रास्ते पूर्व की भांति रहेंगे जिस गांव में वृक्ष की टहनी फंस रहीं हों पूर्व में ही अवगत करादें और आपसी सामंजस्य के साथ टहनियों को साफ करा लें। बैठक में निसार मेंहदी, बब्लू जमा, अकरम अंसारी केदारनाथ वर्मा, शुऐब अहमद प्रधान खजुरी, सतीश कुमार रावत प्रधान प्रतिनिधि जगदीश पुर शिब्ली मिंया अदीब मिंया औन मियां अली हैदर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।