बस्ती। कप्तानगंज के बीआरएस एकेडमी गढ़हा गौतम में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंधक रणधीर सिंह और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कु. राधा द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण, पुष्प अर्पित कर किया गया।
इस दौरान बालक वर्ग में विनय, बालिका वर्ग में खुशबू मौर्य ने दौड़, लम्बी कूद में सचिन,
प्रतियोगिता में ने बाजी मारी। वहीं कबड्डी में बीआरएस एकेडमी की टीम ने जीत दर्ज किया।
प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, वालीबाल तथा दौड़, लंबी कूद खेलों में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों को स्मृतिचिन्ह एवं सर्टिफिकेट दिया गया।
मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक रणधीर सिंह कहा खेल जीवन का अंग होना चाहिए। इससे शारीरिक के साथ ही मानसिक विकास होता है। हर आयु वर्ग के लोगों को अपनी क्षमता के अनुसार कोई न कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कुमारी राधा ने कहा इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं की प्रतिभा निखरेगी और उनका शारीरिक-मानसिक विकास भी होता है। ऐसी प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।
निर्णायक में अभिषेक सिंह आकाश एवं आलोक रहे। इस दौरान प्रधानाचार्य साक्षी सिंह, प्रशिक्षक सुनील सिंह, राम नरेश, राकेश गिरी, संध्या, प्राची दुबे आदि उपस्थित रहे।