रामसनेहीघाट बाराबंकी ।। शिक्षा क्षेत्र बनीकोडर के प्राथमिक विद्यालय सड़वा भेलू के परिसर मे पानी भरा होने से नन्हे मुन्ने छात्र अध्यापक इसी पानी मे होकर स्कूल भवन जाने को मजबूर है उच्चाधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अंजान बने हुए है।

बरसात आते ही एक बार फिर परिषदीय विद्यालयों की अव्यवस्था सामने आ गई विद्यालय परिसर मे जल निकासी की व्यवस्था ना होने एवं नाला चोक होने के कारण बारिश का पानी स्कूल परिसर मे भरा हुआ है शिक्षक व छात्र पानी मे होकर अपने कक्ष मे जाने को मजबूर है जबकि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समाचार के माध्यम कई बार अवगत कराया गया लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने संज्ञान लेने उचित नही समझा बारिश के कारण विषैले जीवजंतु का खतरा भी बच्चों पर मंडरा रहा है आखिरकार कोई अनहोनी होने के बाद जिम्मेदारी अधिकारियों की नीद खुलेगी यह तो समय के गर्भ मे है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here