आज दिनांक 2 जुलाई 2024 को स्थान -ग्राम सभा- कसरावां थाना- बछरावां जनपद- रायबरेली में ग्राम सभा- कसरा्वा के अंतर्गत पानी को लेकर विवाद हो गया। जिसमें बाबूलाल यादव की बेटी अपने खेत में पानी लगाने गई थी। तभी विपक्षी रामकिशोर यादव ने पानी को लेकर विवाद किया। इससे प्रतिपक्षी बाबूलाल यादव की बेटी को रामकिशोर यादव ने उसी गाली दिया। एवं गाली गलौज नाली में डूबोने का प्रयास किया। बाबूलाल यादव की बेटी पहले से पानी लगाई हुई थी। उसी को मारा पीटा एवं उसका मोबाइल भी नहर में फेंक दिया ।उसी दरमियान उसकी बहन मोबाइल से रिकॉर्ड करने लगी। रामकिशोर यादवने गाली गलौज को तभी उसका मोबाइल छीन कर एवं गला दबाकर नाली में गिरा दिया एवं मोबाइल को फेंक दिया गया। इसी दरमियां बाबूलाल की यादव की बिटिया ने 10 90 पर फोन किया तो नहीं मिला। तुरंत 112 नंबर पर संपर्क किया। तो वह आ गई। तब उन्होंने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दिया। अब देखना यह होगा कि थाना- अध्यक्ष ब्विजयेद्र बछरावां जनपद- रायबरेली महोदय इसकी सुरक्षा के लिए क्या उपाय करते हैं ?यह आने वाला समय बताएगा।
अब देखना होगा कि विवाद कैसे शांत किया जाता है?