खखरेरू / फतेहपुर
थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत खखरेरू के दरिया मऊ गांव में बीती 23 मई को नव विवाहिता राधा देवी पत्नी जीतू शुक्ला ने घरेलू कलह के कारण आत्महत्या कर ली थी. जिसमें विवाहिता के मायके पक्ष के पिता भोला दुबे निवासी ग्राम सरौली थाना किशनपुर ने खखरेडू थाने में राधा के पति जीतू शुक्ला ससुर राजेश शुक्ला सास गुड़िया देवी के विरुद्ध घरेलू हिंसा व दहेज प्रताड़ना के अंतर्गत जान से मार देने का मुकदमा दर्ज कराया था.अभियोग पंजीकरण के बाद से तीनों घर से फरार चल रहे थे जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. आज पनिहा बाबा चौराहा के पास से तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार करके धारा 498 ए, 304 बी के तहत वांछित आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here