जनपद बाराबंकी के पुरे शिवा मजरे अहिरन पुरवा थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी की रहने वाली किरन यादव पत्नी रवि यादव ने अपने पड़ोसी घंटू रंजन पुत्रगढ़ शिव पुराण के ऊपर आरोप लगाया है की पूर्व में किरन यादव के ससुर पृथ्वीराज के चाचा भाई लाल पुत्र बद्री प्रसाद ने अपने घर के पीछे मंदिर बनवाने के लिए जगह नियुक्त किया था इस मंदिर पर आने जाने के लिए अपनी जमीन में से लगभग 10 फुट का रास्ता छोड़कर अपने घर का निर्माण करवा लिया था उसके पश्चात भाई लाल का स्वर्गवास हो जाने के कारण मंदिर का निर्माण नहीं हो सका और मंदिर का रास्ता जमीन खाली पड़ी रह गई इसी का नाजायज फायदा उठाते हुए उपरोक्त पड़ोसियों ने पुरानी रंजिश के कारण अपने घर के नाबदान का गंदा पानी इस मंदिर वाले रास्ते पर बहाने लगे जिसका विरोध किरन यादव ने किया तो पड़ोसियों ने किरन व उसके परिवार के साथ लाठी डंडों से मारपीट किया था जिस संबंध में पीड़ित किरन यादव ने थाना दरियाबाद बाराबंकी में प्रार्थना पत्र दिया प्रार्थना पत्र के आधार पर दरियाबाद की पुलिस ने नॉर्मल धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके विपक्षियों का गंदा पानी बहाने से नहीं रोका जिसकी शिकायत पीड़ित किरन यादव ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय को व जिलाधिकारी महोदय को एवं पुलिस अधीक्षक महोदय को ऑनलाइन शिकायत पत्र दिया उस ऑनलाइन शिकायत पत्र पर दरियाबाद की पुलिस ने 107 16 करके अपना पल्ला झाड़ लिया जिससे विपक्षी घंटू रंजन के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं और आए दिन पड़ोसी अपनी दबंगगाई दिखाते हुए कहते हैं कि ना तो मैं पूर्व में पुलिस के कहने पर जब नाली बंद नहीं किया और अपने घर का गंदा पानी तुम्हारी जमीन पर निकालता रहा और अब भी मंदिर वाले रास्ते पर तुम्हारी जमीन पर अपने घर के नाबदान का गंदा पानी भविष्य में भी निकालता रहूंगा तुम्हें जो करना है कर लो हमारे ऊपर राजनीतिक हाथ है तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है अब यह देखना है की जिम्मेदार अधिकारी लीपा पोती करते हैं कि पीड़ित के साथ कोई न्याय करते हैं कि नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here