●फूलों की होली के साथ नृत्य कर सखियों ने किया हुड़दंग
होली महोत्सव●
मथुरा।- सद्भावना का त्योहार होली महोत्सव की धूम रही माता सीता की नगरी पार्श्वनाथ पंचवटी बनी कान्हा की नगरी मथुरा वृंदावन भगवान कृष्ण कन्हैया भोल बाबा राधा रानी के स्वरूप संग पंचवटी सखियों ने आंवला एकादशी पर भजन गीत गाते झूमते नाचते राधे-राधे के जयकारों के साथ किया नृत्य दर्शन चंदन गुलाल के साथ खेली फूलो की होली सभी ने चंदन गुलाल टीकाकर ढोलक की थाप पर कॉलोनी वासियों ने जबरदस्त नृत्य किया भव्य सेल्फी प्वाइंट बना मंदिर परिसर आकर्षक का रूप सभी ने परिवार संघ सेल्फी फोटो लिए ताकि होली महोत्सव यादगार उत्सव की यादें ताजा रहे पंडित गिरीश उपाध्याय ने आंवला एकादशी की कथा सुना के सभी को एकादशी का महत्व बताया सखियों द्वारा हास्य प्रसंग कविता सुना सभी का मन मोह लिया
ठंडाई लजीज व्यंजनों के लुत्फ उठाते सभी ने गले मिल होली का त्यौहार मनाया मौजूद रहे सुमन चाहर,उमा सिंह, स्वाति मेंदीरत्ता, चांदनी भोजवानी, मधु शर्मा,गीता आहूजा, कल्पना रावत, मीना अग्रवाल, मंजू यादव ,जुली गुप्ता,सरिता सिंघवी, रिचा गुप्ता,उर्मिला शर्मा, सुमन गोयल, पीहू अरोड़ा ,रिंनु,गुड्डन, मंजू शर्मा, लता भक्तियानी, संगीता कपूर, प्रभा, पिपलानी, प्रीति गुप्ता, बीना सिंघल, ममता , श्वेता चावला, पूनम, अनुराधा राजपूत, शिखा गुप्ता, समस्त पंचवटी परिवार।