फतेहपुर ठगी पीड़ित जमा करता परिवार द्वारा अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 (Buds Act 2019) के तहत जमाकर्ताओं की डूबी हुई रकम को वापस दिलाने में पीडित जमाकर्ता परिवार की ठग कम्पनीज एवं सोसाइटीज में डूब चुकी रकम को दो से तीन गुणा 180 दिन में वापस करने के लिए Buds Act 2019 को अधिसूचित किया है और भुगतान अधिकारी सक्षम अधिकारी (Buds Act 2019) के रूप में अपर जिलाधीश वित्त / राजस्व महोदय को नियुक्त किया जाए राज्य उत्तर प्रदेश में सक्षम और सहायक सक्षम अधिकारी उक्त कानून का पालन नहीं कर रहे और कानून लागू हो जाने के बाद और अनगिनत कम्पनियों के निवेशकों द्वारा मुगतान आवेदन फार्म जमा हो जाने के पश्चात भी उनकी जमाराशि ‘वापस कर नहीं रहे हैं। जो कानून का उल्लंघन है।
देश के लगभग 42 करोड़ ठगी पीडित जमाकर्ता परिवारों की डूब चुकी करीब 20 लाख करोड़ रुपये की मेहनत की रकम को वापस दिलाने के लिए हमारा संगठन (ठगी पीडित जमाकर्ता परिवार, तप जप संगठन), पिछले एक वर्ष से मिशन भुगतान भारत यात्रा कार्यक्रम का आयोजन देश भर में कर रहा है।यह कि अनियमिति जमा योजनाएं कानून 2019 का क्रियान्वयन करवाने और पीडितो का भुगतान करवाने के लिए मिशन भुगतान भारत यात्रा कार्यक्रम का आयोजन आज हम आपके अधिकारिता क्षेत्र में भी कर रहे हैं। लगातार राज्यों एवं केंद्र को ज्ञापन देकर कानून के विषय में जमाकर्ताओं को जागरूक करना और Buds Act 2019 के अंतर्गत हर जिले में भुगतान पटल स्थापित करवाना हमारे
संगठन का मुख्य कार्य है।
कानून लागू होने के 4 साल बाद भी सरकार द्वारा पीड़ितों का भुगतान न करना नागरिकों का शोषण एवं उत्पीडन है इसलिए हमारे संगठन ने निर्णय लिया है कि जो शासक प्रशासक उक्त कानून का पालन नहीं करेंगे हम उनका बहिष्कार एवं प्रतिकार करेंगे तथा विरोधस्वरूप सत्ता में बैठे शासकों से सत्ता छोड़ने की मांग करेंगे।भुगतान करो या सत्ता छोड़ो और ठग बेईमानो भारत छोड़ो के नारे के साथ आज दिनांक 09 अगस्त 2023 को यह ज्ञापन पत्र आपके माध्यम से हम माननीय मुख्यमंत्री उ०प्र० एवं माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार व वित्त मंत्री भारत सरकार व महामहिम राष्ट्रपति महोदया भारत सरकार को दे रहे हैं। कि अविलम्ब कानून की अनुपालना सुनिश्चित करवाते हुए हमारा भुगतान हमारी जमाराशि के दो से तीन गुणा करें और ठग बेईमानो को मृत्युदंड देने का कानून बनवायें इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राकेश कुमार साहू विष्णु कुमार सैनी विमल द्विवेदी राम प्रताप ललित सचान राम नारायण गोरेलाल प्रजापति संतराम रामगोपाल शिवबरन सिंह चंद्रशेखर प्रजापति रामबाबू अनिल कुमार राम सुमेर सतीश कुमार विश्वकर्मा माता दीन पाल राम शरण दास शिव प्रकाश छेदीलाल प्रेम कुमार रामकरण राकेश कुमार शिव प्रकाश संजय कुमार विश्वकर्मा डॉक्टर इंद्रपाल राम शंकर सविता अवधेश कुमार विश्वकर्मा अंबिका प्रसाद रामकिशोर गंगाराम ओमप्रकाश कृष्ण पाल गुजरात सविता सुनील कुमार सुरेश चंद डॉक्टर राम नरेश गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here