https://twitter.com/Ramakan70642574/status/1805864150796509522%E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%97

न्यूज बस्ती

बस्ती से बडी खबर


जनपद बस्ती के गौर ब्लॉक अन्तर्गत सा. ग्राम मन्सून नगर कर्महवा मे पिछले छ: महीनो से किया जा रहा है नाली का निर्माण लेकिन अभी तक नही किया जा सका है निर्माण पूरा नाली निर्माण परिपूर्ण कराने मे स्मर्थ दिख रहे है ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव अधिकारी ग्रामपंचायत के ग्रामीणो का आरोप है कि गुणवत्ता पूर्ण समानो से नही किया गया है निर्माण जिससे उपर के स्लेप टुट कर बिखर जा रहे है ग्रामीणो ने विरोध प्रकट करते हुए कहा है कि जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत किया गया था लेकिन बिना जाच पडताल के ही ग्राम सचिव अधिकारी द्वारा मनगढत मनमानी तरीके से आख्या संग्लन करके प्रेषित कर दिया गया है गुणवत्ता से परिपूर्ण दिखाकर आख्या संग्लन उपलब्ध कराया गया है। लेकिन जमीनी स्तर पर अनियमित्ताओं से भरी पडी नाली टुटकर बिखर गयी हल्की सी बारिष होने से जल जमाव का बना हुआ है कारण नाली कि टुटकर बिखर जाने से चलता फिरता सडक भी कचडे गन्दगी मे हो गया है तब्दील ग्रामीण के निकास मार्ग मे टुटी फुटी नाली से कचडा गन्दगी फैल जाने से ग्रामीणो को बडी समस्याएं से करना पड रहा है सामना ग्रामीणो द्वारा आरोप लगाते हुये कहा जा रहा है कि ग्राम सचिव अधिकारी और ग्राम प्रधान के मिली भगत से मा. मुख्य मन्त्री महोदय के सपनो के मन्सूबो पर पानी फेरा जा रहा है भ्रष्टाचार मे निर्माणधीन नाली का पैसा निकल गया है और खर्च भी हो चुके है जिसके चलते ग्राम सभा का नाली का निर्माण अनियमित्ताओं से परिपूर्ण दिखाकर कागज मे पूर्ति किया जा रहा है और ग्रामीणो को गुमराह किया जा रहा है बारिस के समय हम लोगो को आने जाने का रास्ता बाधित हैं और जल जमाव के चलते गन्दगी बीमारियों कि बनी हुयी है आंशका ग्रामपंचायत मन्सून नगर कर्महवा मे विकास नाम पर बाधित मार्ग हुआ है दुषित टुटी फुटी नाली से लगातार बनी हुयी है समस्या का कारण जाचो के खेल मे फसा हुआ है विकास का ऐजेन्डा

बस्ती
व्योरो रिपोर्ट
रमाकांत
7081450020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here