फतेहपुर इमरजेंसी केस में शहर के जिला अस्पताल फतेहपुर में भर्ती मरीज जुबैदा खान पत्नी महमूद हसन उम्र 70 वर्ष सैय्यदवाड़ा जिला फतेहपुर है मरीज को रक्त की कमी कारण डॉक्टर ने मरीज को एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त समूह की आवश्यकता बताई ,मरीज के तीमारदार नसीम के पास रक्तदान करने वाला कोई नही था जिले में रक्त की कमी के चलते बी पॉजिटिव उपलब्ध था लेकिन ए पॉजिटिव की कमी थी जैसे इसकी जानकारी सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम को हुई केस की जांच कर केस ग्रुप में डालते ही शादीपुर फतेहपुर निवासी व पत्रकार रवि कश्यप रक्तदान के लिए तैयार हो गए और जिला अस्पताल फतेहपुर रक्तकेन्द्र पहुचकर मरीज जुबैदा खातून के लिए अपना अठ्ठारवा रक्तदान किया ,जिससे मरीज के तीमारदार को आसानी से रक्त उपलब्ध हो सका, इस मौके पर टीम से गुरमीत सिंह ,जिला अस्पताल से अशोक शुक्ला, कमला प्रसाद, दीपाली उपस्थित रहे ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here