खखरेरु फतेहपुर नगर पंचायत क्षेत्र के कृष्णा नगर (सोथरापुर) वार्ड में जियो टावर के पास लगा ट्रान्सफारमर लगभग पन्द्रह दिनों से जलने से नगर वासियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। दिनेश तिवारी कल्याण सिंह संतोष सिंह सुबोधरराज सिंह शंकर तिवारी श्याम सुंदर बिस्कर्मा आदि नगर वासियों ने बताया गर्मी में यहां के लोग बेहाल हैं। वहीं हम लोगों पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है इस भीषण गर्मी में पंखे की हवा भी नहीं मिल पा रही है व मोबाइल भी नहीं चार्ज कर पा रहे हैं नगर पंचायत क्षेत्र के लोग गर्मी से बेहाल हैं बार बार शिकायत के बाद भी अवर अभियंता इसे नहीं बदलवा पा रहे हैं। जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का फरमान है कि जले ट्रांसफार्मर 24 घंटे में बदल दिया जाए लेकिन बिजली विभाग मुख्यमंत्री के आदेशों का कितना अमल कर रहा है इसकी सच्चाई जानना हो तो नगर पंचायत के जोधा नगर वासियों से पूछिए यहां 25 केवी का ट्रांसफार्मर 15 दिन से जले हैं कृष्णा नगर में 25 केवि का 1 ट्रांसफार्मर जला है। वार्ड के सभासद रोहित कुमार ने बताया कि आनलाइन वा मौखिक रूप से शिकायत की है इसके बाद भी विभाग द्वारा अभी तक ट्रान्सफामर नहीं बदला गया। इसी प्रकार जोधा नगर (सलवन)का भी ट्रान्सफारमर काफी दिनों से जला पड़ा है
इस संबंध में जेई आदित्य त्रिपाठी से बात करने पर बताया कि सुविधाएं नगर पंचायत की चाहते हैं और लोगों का बिल 2 से 5 साल तक का नही जमा है इसलिए प्रोसेस स्लो है जिन क्षेत्रों के बिल जमा है वहा 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदल दिया जाता है प्रास्पेक्टस बना कर भेजा गया है वर्कशॉप से आने के बाद चेंज कर दिया जाएगा।