उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय केशव प्रसाद मौर्य जी के अपने गृह जनपद कौशांबी जहां भ्रष्टाचार मुक्त की बात करते है दंगा मुक्त की बात करते हैं बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का कोई सीमा नहीं प्राथमिक विद्यालय उमरवल के अध्यापकों को प्रधानाध्यापक को समय सीमा का कोई ज्ञान नहीं वहीं सहायक अध्यापक का भी कोई ध्यान नहीं 8:00 बजे के बदले 8:30 तक स्कूल पहुंचने की शिकायत ग्राम वासियों ने दी बच्चों से पूछताछ पता चला प्रधानाध्यापक हमेशा लेट से आते हैं उमरवल के जूनियर विद्यालय का जहां 8:00 बजे का स्कूल 8: 30बजे प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक टाइम से हमसे लेट आने की बच्चो ने शिकायत की जिसके वजह से को बच्चे स्कूल टाइम से नही जाते हैं कौशांबी जिले के हर प्राथमिक विद्यालय में यही हाल देखने को मिला जहां टीचरो की मनमानी देखने को मिली पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के आए दिन मनमानी देखने को मिला जूनियर जूनियर विद्यालय उमरवल के बाहर रोड पर पानी भरा रहने से बच्चों को आने-जाने में दिक्कत ज्यादा बारिश होने के कारण स्कूल के अंदर पानी भरा रहता है जिससे बच्चों को बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ता है इससे प्रधानाध्यापकों को कोई फर्क नहीं पड़ता । उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार मुक्त योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार के नेता विधायक मंत्री सांसद महोदय आप लोग से पूछता है भारत पूछता है उत्तर प्रदेश पूछता है कौशाम्बी पूछता है संविधान रक्षक समाचार पत्र पत्रकार पंकज यादव उमरवल कौशाम्बी 8856083505