खागा। माँ की सूझबूझ से बच्चे निकले सकुशल बैटरा इन्वर्टर फटने से तेजाब फैलने की वज़ह से विद्युत उकरण समेत ग्रहस्थी का सामान जल कर हुआ राख़ बच्चों वा माँ का रो रो कर बुरा हाल
किशनपुर कस्बे के वार्ड नंबर 7 अग्रवाल अधिकांश उत्तरी भाग में रहने वाले संजय अग्रवाल के घर में शार्ट सर्किट के चलते टीवी मे लगी आग ने पूरे कमरे को आग की लपटो मे समेट लिया कड़ी मस्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। तब तक कमरे के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
रविवार की सुबह करीब 10:00 बजे संजय अग्रवाल के यहां बच्चे कमरे के अंदर टीवी लगाकर देख रहे थे। देखते ही देखते टीवी से अचानक तेज आवाज आई और टीवी धू धूकर जलने लगी। कुछ देर बाद पास में रखा इनवर्टर व बैटरा भी जल उठी। इस दौरान कैमरे के अंदर टीवी देख रहे बच्चों ने चीख पुकार मचाना शुरू कर दिया। पूरा कमरा धुएं में तब्दील हो गया। बच्चों की पुकार सुन किचन में खाना बना रही मां बबिता अग्रवाल दौड़ पड़ी। जैसे ही वह कमरे के अंदर पहुंची तो पूरा कमरा आग की लपटों में समा चुका था। किसी प्रकार मां ने अपनी जान की परवाह किए बगैर बच्चों को कमरे से बाहर निकाला। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में सफलता प्राप्त की। तब तक मकान के अंदर रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। आग लगने से पीड़ित परिवार का हजारों का नुक़सान हो गया। वहीं बताया जा रहा है कि पीड़ित संजय अग्रवाल मुखबधिर है जो कस्बे में दुकान रख कर अपना परिवार चलाता है।