एटा ! थाना मिरहची क्षेत्र गांव नगला घसीया में होली रखने को लेकर विवाद मारपीट और फायरिंग में वृद्ध महिला सहित दो लोग हुए घायल थाना मिरहची का मामला आपको बता दें थाना मिरहची क्षेत्र गांव नगला घसीया में 54 वर्षीय महिला रामा देवी पत्नी कुमरपाल 26वर्षीय युवक किशोरी लाल पुत्र रूपराम को 12/2/25 फरवरी दिन बुधवार देर रात को 11 बजे लगभग जिला मेडिकल कॉलेज एमरजेंसी वार्ड मैं घायल अवस्था में मिरहची पुलिस द्वारा भर्ती कराया गया घायल के भाई राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया पड़ोसी रमेश चंद्र से घर के समीप होली रखने को लेकर विवाद हो गया कहा सुनी के बाद मारपीट के दौरान उप व्यक्ति द्वारा फायरिंग कर दी गई घटना में दोनों लोग घायल हो गए तत्काल सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया वही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here