संवाद सूत्र, जागरण. विजयीपुर : किशुनपुर थाना क्षेत्र के नरैनी कस्बा समीप स्थित एक महाविद्यालय के सामने ध्वस्त विजयीपुर-गाजीपुर सड़क पर बुधवार शाम गिरे 45 वर्षीय बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही दिवंगत के स्वजन बेहाल हो गए।

नरोत्तमपुर मजरे असदुल्लानगर सिठियानी निवासी श्यामबाबू पाल बाइक से मोंगरिहापुर गांव से होकर नरैनी कस्बा सब्जी लेने जा रहे थे। बाइक सवार जैसे ही कस्बा स्थित श्रीज्वाला प्रसाद डिग्री कालेज के पास पहुंचे, खराब सड़क पर बाइक अनियंत्रित हो गई। नियंत्रण बिगड़ने से बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क पर बेहोश पड़े घायल युवक को राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से खागा सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी युवक की हालत बिगड़ता देख चिकित्सक ने उसे लाला लाजपत राय चिकित्सालय कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां देर रात उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने पर दिवंगत की पत्नी निशा देवी, भूपेन्द्र कुमार, शिवम पाल आदि स्वजन रो-रोकर बेहाल दिखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here