कौशाम्बी। मंझनपुर विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत छिमिरछे गांव में जल विभाग के अधिकारियों की रहमो करम पर ठेकेदारों ने बनाया मौत का कुआं RCC रोड और इण्टरलाकिंग रोड के बीचोबीच खुदाई। अच्छी से अच्छी सड़क अच्छी रोड़ को तोड़ कर पाइप लाइन डाला जाता है और फिर उसे वापस उसी तरह छोड़ दिया जाता है सुनने में और देखने में तो बुरा लग रहा होगा भ्रष्ट अधिकारीयों को लेकिन यही सच्चाई है उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में नल जल वालों ने खुदाई करके पाइप लाइन डाल तो दिया लेकिन उसे जैसा का तैसा ही छोड़ दिया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महराज आप चाहें तो इसकी अच्छे से जांच करवा लें ऐ सच्चाई है उत्तर प्रदेश में हर विभाग में बहुत से ऐसे अधिकारी हैं जो सरकार की नितियों पर पानी फेर रहें हैं लेकिन जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी नहीं है कोई सुध लेने वाला आखिर कब होगी ऐसे भ्रष्टाचार करने वाले ठेकेदारों और भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाई उत्तर प्रदेश के जनपद कौशाम्बी में नल जल विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदारों के कारनामे से पुरे जिले की हर गांव की जनता परेशान हैं उन भ्रष्टाचारियों ठेकेदारों को ऐ नहीं पता कि अगर हम रोड़ की खुदाई करके पाइप लाइन डाल रहे हैं अगर इसे इसी हाल में हम छोड़ देंगे तो इस रास्ते से आने जाने वाले लोगों राहगीरों को कितनी दिक्कत होती होगी लेकिन विभागीय अधिकारियों ने तो भ्रष्टाचारी ठेकेदारों को बढ़ावा देने का विणा उठा रखा है इस लिए कार्यवाही करने से कतराते हैं विभागीय अधिकारी
पत्रकार दीपू कुमार कौशाम्बी मो.8840421975