यश प्रताप सिंह
सिरौलीगौसपुर। एस डी एम सिरौलीगौसपुर के अर्दली प्रदीप कुमार रावत का गम्भीर बीमारी से आज उनका निधन हो गया है।
मृदुल भाषी प्रदीप कुमार रावत अर्दली की मृत्यु की सूचना मिलते ही बार के पूर्व अध्यक्ष सत्यनाम वर्मा, कालीप्रसाद यादव धनलाल रावत एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, दीपक सिंह, बार एशोशियेसन सिरौलीगौसपुर महामंत्री अब्दुल अहद एडवोकेट शालू रावत एडवोकेट,पीमा रावत एडवोकेट बालचंद्र वासिफ एडवोकेट आदि ने गहरा दुःख ब्यक्त करते हुए शोक सन्तृप्त परिवार के प्रति संवेदना ब्यक्त की है।