फतेहपुर,, जिले के हसवा विकास खण्ड के शिवपुर मजरे रामपुर थरियाँव मे दंगल और मेला आयोजित का आयोजन किया गया। दंगल में दूर दराज से आए हुए पहलवानों की कुश्ती देखने के लिए आसपास के दर्जनों गावों के क्षेत्रीय लोगों की भीड़ उमड़ी। देर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता। दंगल में कुल कुश्ती लगभग40 जोड़ी हुई।
दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक चंद्रप्रकाश लोधी ने श्री राम लमेहटा और पवन गोरखपुर का हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ किया। श्री राम लमेहटा ने पवन गोरखपुर को हराया कर विजयी हुए । इन दोनों की कुश्ती को देखकर ग्रामीणो में जोरदार तालियाँ बजा कर स्वागत किया गया। दंगल को देखने के लिए देर शाम तक पहलवान की दावपेच देखने के लिए मैहजूद रहे। दंगल में महिलाओं और बच्चों की काफी भीड़ उमडी थी।

एतिहासिक थारियाव मजरे शिवपुर गाँव के दंगल में बुदानी भसरौल ने राजेश फूलपुर को हराया, राजू ने नारायण को हराया, सचिन ने अतुल को हराया, शिव विशाल ने मुकेश को हराया, अमित ने कल्याण सिंह को हराया, गुलशन ने कन्हैया को हराया, गोरेलाल ने रमेश को हराया, सरजू ने प्रताप को हराया, सरवन ने राम को हराया,सुरेश ने धर्मेंद्र को हराया, सूरज सिंह ने अनिल को हराया, विजय ने हरीश को हराया, अशोक ने रामचंद को हराया, विनोद ने वीरेंद्र को हराया।

इस मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष रामेश्वर लोधी ने बताया कि सभी जीते हुए पहलवानों को उचित नगद पुरस्कार दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here